JAC Board result 2024: आइए जानते हैं विस्तार से ! जैक बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी से 26 फरवरी तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई थी, जिसमें 3,44,822 विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दिया जिसका रिजल्ट कल 30 अप्रैल को JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac. jharkhand.gov.in पर सुबह 11:35 पर प्रकाशित किया गया। विज्ञान ( Science), कला (Arts) व वाणिज्य (commerce) में से किन छात्रों का रहा बेहतर प्रदर्शन ?? विज्ञान में कुल उत्तरीन प्रतिशत 72.70 है और आर्ट्स के कुल छात्रों में से 93.16 % उत्तरीन हैं, वही बात करें कॉमर्स की तो कुल 90.60% छात्र उत्तरीन हुए। जैक बोर्ड 2024 के विज्ञान (Science) शाखा के टॉपर्स के नाम: इस बार हजारीबाग की रहने वाली स्नेहा ने विज्ञान में 491 अंक प्राप्त कर राज्य में टॉपर बनी। वही रितिका कुमारी 482 अंकों के साथ दूसरे स्थान तथा 480 अंकों के साथ पंकज कुमार साहू तीसरे स्थान पर रहे। टॉप 10 छात्रों की सूची :- 1. स्नेहा ...